कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुनना और उनका त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता के रूप में सामने आया। इसी क्रम में ग्राम पोटापानी, जनपद पंचायत पाली के निवासी करण श्रीवास एवं मीना श्रीवास द्वारा जनदर्शन में व्हीलचेयर की मांग प्रस्तुत की गई, जिस पर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर के समक्ष जैसे ही हितग्राहियों ने अपनी आवश्यकता रखी, समाज कल्याण विभाग, कोरबा द्वारा आवश्यक प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर ओंकार यादव तथा डिप्टी कलेक्टर तुलाराम भारद्वाज की उपस्थिति में दोनों हितग्राहियों को व्हीलचेयर प्रदान की गई। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से दिव्यांगजनों को राहत मिली और जनदर्शन की उपयोगिता एक बार फिर प्रमाणित हुई।
कलेक्टर जनदर्शन के दौरान कुल 86 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें बालको संयंत्र में अनुकंपा नियुक्ति, रोजगार और आवास से जुड़े विवादों के साथ-साथ वेदांता कंपनी द्वारा स्थानीय ग्रामवासियों एवं श्रमिक शोषण की शिकायतें भी प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित मामलों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनदर्शन कार्यक्रम ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि प्रशासन जनता से सीधे संवाद कर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है और संवेदनशील मामलों में त्वरित निर्णय लेकर राहत पहुंचाने को प्राथमिकता दे रहा है।





Recent Comments