
युवाओं व स्व सहायता समूह के महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु अनुकरणीय पहल ।
खरसिया(पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में तथा युवाओं व महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु बोस ब्रिगेड (यूथ ऑन कर्तव्यपथ) के तत्वाधान में दिनांक 21/12/2025 रविवार को लखीराम ऑडिटोरियम-खरसिया में युवा उद्यमी अभियान का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। युवा उद्यमी अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेशाध्यक्ष – नरेंद्र मोदी विचार मंच के डॉ नीरज पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखर शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा – अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, संजीता शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा), नगर पालिका परिषद खरसिया के अध्यक्ष कमल गर्ग, छाया विधायक महेश साहू व उद्यम के क्षेत्र में मार्गदर्शक के रूप में सी ए अरिहंत बोथरा (छत्तीसगढ़ शासन सलाहकार), अंजू नायक (उद्योग विभाग रायगढ़), कॉन्तैय जायसवाल (MSME प्रदेश उपाध्यक्ष), निखिल अग्रवाल (युवा उद्यमी व संभाग अध्यक्ष, बिलासपुर – अखिल भारतीय हिन्दू महासभा) व उद्यम के क्षेत्र में शून्य से शिखर के लिए विख्यात वंदना ट्राली निर्माता त्रिलोकचंद जायसवाल उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के सदस्य राहुल डनसेना, खिलेश डनसेना, रॉबिंस सिंह, सिद्धांत शर्मा, अमन पटेल, वेद प्रकाश महंत, सूरज पटेल, डिग्री सिदार , नारायण राठिया ,समय दास, लीलाधर यादव, यशवंत निषाद द्वारा किया गया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
मंच संचालन कर रहे प्रशांत सिंह ने बोस ब्रिगेड (यूथ आन कर्तव्यपथ) के सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष (अखिल भारतीय हिन्दू महासभा) प्रवीण विजय जायसवाल को कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को विस्तार से बताने के लिए मंच में आमंत्रित किया गया ।
प्रवीण विजय जायसवाल (बोस ब्रिगेड) ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस अभियान का स्पष्ट उद्देश्य है प्रदर्शित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए युवा व स्व सहायता समूह के दीदियों द्वारा अगर कोई व्यवसाय या उद्यम शुरू किया जाता है तो बोस ब्रिगेड उनके उद्यम या व्यवसाय में नींव से लेकर निर्माण तक साथ देंगे । और छत्तीसगढ़ सबले बढ़िया 2.0 की परिकल्पना को साकार करेंगे ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना तथा उन्हें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों से अवगत कराना था । इसी क्रम रायपुर से छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार सी ए अरिहंत बोथरा ने वक्ता के रूप में उपस्थित जन को सरकारी योजना व वित्तीय सहायता के बारे में गहरी जानकारी प्रदान की ।
उद्योग विभाग रायगढ़, छत्तीसगढ़ शासन से वक्ता व मार्गदर्शक के रूप में अंजू नायक ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला और स्व सहायता समूह के महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग विभाग हमेशा चाहती है कि सामान्य जन भी उद्यम लगाने का सोचे क्योंकि इस दिशा में सरकार भी काफी मदद कर रही है लेकिन लोग योजनाओं के जानकारी के अभाव में पीछे है, निश्चित रूप इस प्रकार के पहल लोगो को इनकी जानकारी होगी ।
वंदना ग्रुप – जिला सक्ति (ट्राली निर्माता) त्रिलोक चंद जायसवाल ने भी इस पहल की सराहना की और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि उद्योग लगाने के लिए पूंजी नहीं उद्योग लगाने के लिए सही मार्गदर्शन व जानकारी के साथ उद्योग लगाने की मानसिकता होनी चाहिए।
EV स्कूटर्स के निर्माता व युवा उद्यमी निखिल अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम के माध्यम से हमसे संपर्क कर अपना EV स्कूटर्स का यूनिट लगाना चाहता है तो उन्हें हम कई प्रकार की महंगी प्रोसेसिंग शुल्क के बिना भारी छूट के साथ यूनिट या EV स्कूटर्स का शो रूम शुरू करने के लिए सहयोग करेंगे ।
MSME संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जायका मसाला के उद्यमी कॉन्तैया जायसवाल ने स्व रोजगार के लिए प्रेरित करते हुए लघु सूक्ष्म एवं कुटीर उद्योग की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया, कमल गर्ग ने इस युवा उद्यमी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि युवा उद्यमी अभियान की नींव खरसिया की माटी से शुरू किया जा रहा है और मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में पूरे प्रदेश में इस युवा उद्यमी अभियान के माध्यम से विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना हेतु यह मील का पत्थर साबित होगा ।
छाया विधायक महेश साहू ने युवाओं को अपने शब्दों की जादूगरी से प्रेरित किया और विकसित राष्ट्र व विकसित राज्य की दिशा में इस अभियान की सराहना की ।
उन्होंने युवाओं को व्यवसाय व उद्यम के क्षेत्र में डंका बजाने हेतु अपने खुशनुमा अंदाज से प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रवीण विजय जायसवाल ने कहा हमारा भारत देश युवाओं का देश है। आज की स्थिति में युवाओं का आर्थिक रूप से सक्षम एवं आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को उद्यमिता व्यापार एवं स्वरोजगार से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए युवा उद्यमी अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के माध्यम से युवाओं एवं महिला स्व सहायता समूह को सरकारी योजनाओं वित्तीय सहायता तकनीकी मार्गदर्शन एवं बाजार से जुड़ने के अवसरों की जानकारी प्रदान करना ताकि वह आत्मनिर्भर बनकर न केवल अपना भविष्य संभाल सके बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित कर सके।





Recent Comments