back to top
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
होमआसपास-प्रदेशपूर्व छात्र छात्रा सम्मेलन का आयोजन बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया।

पूर्व छात्र छात्रा सम्मेलन का आयोजन बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया।

खरसिया(पब्लिक फोरम) । 21दिसम्बर 2025को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रायगढ़ में एल्युमिनी मीट (पूर्व छात्र छात्रा सम्मेलन)का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।तत्पश्चात प्राचार्या ,सभी शिक्षक गण,सभी भूत पूर्व छात्र छात्रा एवं बच्चों के द्वारा नवोदय प्रार्थना के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।मंच पर आसीन प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा,श्री उद्धव पटेल,डॉ श्रद्धा पाटनवार ,श्री महेंद्र,श्रीमती हर्षलता मिश्रा का पुष्पगुच्छ से स्वागत उपरांत एल्युमिनी नेहा पावा,हेमा ,पूजा महंत,गौरी शंकर सिदार,चमेली सिदार ,श्रद्धा पाटनवार द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए।साथ साथ उन सभी एल्युमिनी द्वारा भी अपने अनुभव साझा किए गए जो नवोदय से पढ़ कर jnv रायगढ़ में अपनी सेवाएं शिक्षक के तौर पर दे रहे हैं।बीच बीच में श्रीमती चमेली सिदार एवं डॉ श्रद्धा पाटनवार द्वारा नवोदय के बच्चों तथा एल्युमिनी के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया,जोकि बहुत सराहनीय रही।विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। श्री चित्रेश द्वारा गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई।श्रीमती हर्षलता मिश्रा ने मंच संचालन के साथ साथ एक स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी,जो कि अत्यंत प्रशंसनीय रही।

इसके पश्चात JAAR के द्वारा संपादित होने वाली पंचम संस्करण की पत्रिका का विमोचन प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा जी के द्वारा किया गया।2026के जीलिए JAAR के नए पदाधिकारियों को JAAR का प्रभार सौंपा गया।जिनमें गुरुदेव पटेल, हर्षलता मिश्रा,पूजा महंत,विवेक खरे,युगवेंद्र राठिया आदि शामिल हैं।डॉ उद्धव पटेल जी द्वारा एल्युमिनी साथ नवोदय के वर्तमान में पढ़ रहे बच्चों को बहुत ही ज्ञानवर्धक बातें बताएं गए।बैच 25के द्वारा सुंदर सामूहिक प्रस्तुति के बाद श्री हरिहर चौहान,श्री एस बी चौहान जी तथा प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा जी के द्वारा आभार व्यक्त करने के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments