कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ सरकार का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर प्रदेश के नन्हें-मुन्नों को पोलियो रूपी दुश्मन से बचाने के लिए तैयार है। विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 21 दिसंबर से पूरे प्रदेश में शुरू हो रहा है। कोरबा जिले में इस तीन दिवसीय मुहिम के तहत 1 लाख 72 हजार 423 बच्चों को पोलियो की जीवनरक्षक खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के हर बच्चे तक पहुंचकर, उन्हें पोलियो वायरस के प्रति सुरक्षा कवच प्रदान करना है। पहले दिन, यानी 21 दिसंबर को, जिले भर में लगाए गए कुल 1,578 बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर उन बच्चों तक पहुंचेंगे, जो बूथ पर खुराक लेने से रह गए होंगे।
विस्तृत तैयारी, स्पष्ट योजना
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए हर स्तर पर मुस्तैदी से तैयारी की गई है। जिले के हर विकासखंड के लिए बच्चों की स्पष्ट संख्या तय की गई है:-
· कोरबा: 19,558 बच्चे
· कटघोरा: 19,626 बच्चे
· करतला: 22,732 बच्चे
· पाली: 25,409 बच्चे
· पोड़ी-उपरोड़ा: 29,918 बच्चे
· शहरी क्षेत्र: 55,180 बच्चे
इस विशाल कार्य को अंजाम देने के लिए 3,840 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों की टीम को ड्यूटी पर लगाया गया है। साथ ही, गुणवत्ता और कवरेज सुनिश्चित करने के लिए 442 पर्यवेक्षक, 3,779 सदस्यों की मोबाइल टीम, 23 विशेष मोबाइल टीम और मेला-बाजार व ईंट भट्टों के लिए 18 सदस्यों की अलग टीम गठित की गई है।
समन्वय और निगरानी है कुंजी
अभियान के सुचारू संचालन और निगरानी के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। लोगों तक सूचना पहुंचाने के लिए बैनर, पोस्टर, स्कूल रैली और माइकिंग का सहारा लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग मिलकर इस जन-कल्याणकारी अभियान को सफल बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
आम जनता से अपील
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.के. सिंह ने जिले के सभी नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से heartfelt अपील की है। उन्होंने कहा, “पोलियो एक भयानक बीमारी है, जो बच्चे के भविष्य को अंधकारमय बना सकती है। मात्र दो बूंदों का यह टीका उन्हें जीवन भर की सुरक्षा देता है। हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपने और आस-पास के हर बच्चे को 21 दिसंबर को पल्स पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी कोरबा जिले का हर बच्चा इस सुरक्षा चक्र में शामिल हो, यही हमारी लक्ष्य है।”
यह अभियान सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य के प्रति सामाजिक संकल्प है। हर बच्चे तक दवा की पहुंच सुनिश्चित करके हम एक पोलियो-मुक्त समाज की नींव रख रहे हैं।





Recent Comments