back to top
गुरूवार, जनवरी 22, 2026
होमआसपास-प्रदेशपेंशन अदालत का आयोजन 6 जनवरी को शिकायत संबंधी आवेदन पत्र प्राप्ति...

पेंशन अदालत का आयोजन 6 जनवरी को शिकायत संबंधी आवेदन पत्र प्राप्ति करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर


रायगढ़(पब्लिक फोरम) । डाक विभाग के अंतर्गत कार्यालय अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग द्वारा पोस्टल पेंशनरों एवं पोस्टल फैमिली पेंशनरों की पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह पेंशन अदालत आगामी 6 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगी।
          पेंशन अदालत में पोस्टल पेंशनरों एवं पोस्टल फैमिली पेंशनरों के पेंशन प्रकरणों से संबंधित शिकायतों, लंबित मामलों एवं अन्य अवधानों का मौके पर ही निपटान किया जाएगा। इस हेतु इच्छुक पेंशनधारकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। शिकायत संबंधी आवेदन पत्र 31 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करते समय पेंशनधारक अपना मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर सहित अन्य आवश्यक विवरण अवश्य अंकित करें, ताकि शिकायत का त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जा सके। डाक विभाग ने सभी संबंधित पेंशनरों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर इस पेंशन अदालत का लाभ उठाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments