back to top
सोमवार, अक्टूबर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ ब्राह्मण महासम्मेलन: अधिवक्ता रामकिशोर शर्मा सहित प्रदेशभर की विभूतियां सम्मानित, महापौर...

छत्तीसगढ़ ब्राह्मण महासम्मेलन: अधिवक्ता रामकिशोर शर्मा सहित प्रदेशभर की विभूतियां सम्मानित, महापौर बोलीं- सशक्त संगठन ही समाज की नींव

कोरबा (पब्लिक फोरम)। परशुराम सेना कोरबा इकाई द्वारा सीएसईबी पूर्व सीनियर क्लब कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राह्मण महासभा में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में कोरबा जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत रहीं। इस अवसर पर द्विजरत्न  शरद चंद बिहार, महंत रामसुंदर दास, द्विज कुलभूषण चंद्रहास बेहार, राकेश चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, सत्यदेव शर्मा, डॉ. गार्गी पांडेय जैसी अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया।

विशेष रूप से अधिवक्ता रामकिशोर शर्मा को छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय ब्राह्मण महासम्मेलन में ‘छत्तीसगढ़ द्विज भूषण’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा द्विज कुल गौरव अशोक तिवारी, तरुण मिश्रा, शिवराज शर्मा को भी सम्मानित किया गया। समारोह में द्विज दिव्य रत्न स्वर्गीय बसंत शर्मा, स्वर्गीय राम शरण तिवारी, स्वर्गीय अविनाश मिश्रा और स्वर्गीय  जनकलाल मोतीलाल पांडे को भी मरणोपरांत सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शिवराज शर्मा का भजन रहा, जिसमें भगवान परशुराम की शौर्य गाथा के साथ भगवान राम की भक्ति में प्रस्तुत मनमोहक भजन ने उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के भीतर सकारात्मक प्रेरणा जगाने का उत्कृष्ट प्रयास हैं। उन्होंने कहा, “जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं, तो हम सिर्फ उसका मनोबल नहीं बढ़ाते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।”
अपने उद्बोधन में महापौर ने कहा कि ब्राह्मण समाज का इतिहास गौरवशाली और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा, “ब्राह्मण समाज न केवल पारंपरिक कलाओं में निपुण रहा है, बल्कि शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यह प्रतिभा सम्मान समारोह समाज की उन्नति और उसके सदस्यों की मेहनत का प्रतीक है।”

महापौर ने यह भी कहा कि सम्मान केवल पद, डिग्री या धन-संपत्ति से नहीं मिलता, बल्कि हमारे आचरण, सेवा और समर्पण से प्राप्त होता है। उन्होंने समाज के हर उस व्यक्ति को नमन किया जो निस्वार्थ भाव से अपने आस-पास के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन चंद्र कुमार शर्मा ने किया, जबकि आभार परशुराम सेना के अध्यक्ष डॉ. त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी के.डी. दीवान, रविंद्र दुबे, विजय दुबे, अजय पांडेय, राजेश दुबे, बालको से दुष्यंत शर्मा, अमित शर्मा, राजीव शर्मा, शितलेश शुक्ला, नरेश तिवारी सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments