सोमवार, अक्टूबर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: जिला जेल में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन, बंदियों...

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: जिला जेल में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन, बंदियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग


रायगढ़(पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जिला जेल रायगढ़ में 3 से 10 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न सांस्कृतिक, स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
             कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर को समस्त जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जेल परिसर की साफ-सफाई के साथ की गई, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इसी तरह 4 अक्टूबर को बंदियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 50 पुरुष एवं 10 महिला बंदियों ने भाग लिया। 5 अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 35 पुरुष और 5 महिला बंदियों ने अपनी रचनात्मकता दिखाई। 6 अक्टूबर को रामायण पाठ का आयोजन किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया, जो एक अनुकरणीय पहल रही। 7 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 325 पुरुष बंदी लाभान्वित हुए। इसी दिन महिला बंदियों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। 8 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 820 पुरुष एवं 52 महिला बंदियों ने सहभागिता की। 9 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 765 पुरुष बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के समापन दिवस 10 अक्टूबर को योग शिविर एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 150 पुरुष बंदी लाभान्वित हुए। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश चेतवानी (नोडल ऑफिसर, मानसिक स्वास्थ्य), श्री संतोष कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम ने बंदियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपायों पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इन सभी आयोजनों में बंदियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे उनके मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास को सकारात्मक दिशा मिली। कार्यक्रमों की सफलता में जेल अधीक्षक, समस्त अधिकारीगण एवं जेल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments