कोरबा (पब्लिक फोरम)। सर्व आदिवासी समाज जिला कोरबा ने लद्दाख के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने के विरोध में माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
संगठन ने इस कार्रवाई पर गहरी असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि सोनम वांगचुक के पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कार्यों को वैज्ञानिक तथा वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त है। उन्हें इन कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। ऐसे में सरकार द्वारा वादाखिलाफी करते हुए उनकी छवि को धूमिल करना अत्यंत निंदनीय है।
संगठन ने मांग की है कि सोनम वांगचुक द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाए, जिनमें लद्दाख को राज्य का दर्जा देना और छठी अनुसूची लागू करना प्रमुख हैं।
सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष निर्मल राज ने बताया कि 14 नवंबर को महान आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर बंद का आह्वान किया गया है।
Recent Comments