
खरसिया(पब्लिक फोरम)। ग्राम सरवानी मे 2 अक्टूबर को प्रगति मैदान में दशहरा मेला का आयोजन किया गया जिसमें श्री रामचंद्र जी ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य के विजय का स़़देश दिया जिसमें ग्राम सरवानी के आसपास के ग्रामीण इसके साक्षी बने तथा रावण वध कार्यक्रम के पश्चात आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ग्रामीण आर्केस्ट्रा का आनंद लिए साथ ही साथ मीना बाजार झूला स्वादिष्ट व्यंजन का बच्चे,महिलाएं और युवाओं ने भरपूर आनंद लिया ग्रामीणों ने बताया कि यहां पहली बार दशहरा मेला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम बहुत ही अच्छा था इस दशहरा मेला में सबसे बढ़िया रावण का पुतला, रामलीला, नाटक, मीना बाजार, स्वादिष्ट व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहा ऐसा मेला यहां हर साल होना चाहिए क्योंकि हमें मेला देखने के लिए दूर दराज जाना पड़ता था अब नजदीक में यहां आयोजन कार्यक्रम होने से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं, को राहत मिली है अपने गांव घर और नजदीक में अच्छा मेला हो दूर क्यों जाएं, मेला समिति हर साल यहां आयोजन करें।

दशहरा मेला में उपस्थित मुख्य अतिथि शिखा रविन्द्र गबेल, महेश साहू, प्रवीण जायसवाल, सरपंच ललित उरांव, जयप्रकाश डनसेना, हितेश द्विवेदी, रमेश राठौर, हरिओम पटेल, रिंकू महंत के उपस्थिति एवं शुभ विजय दशहरा उत्सव समिति शिवा काशयकार(अध्यक्ष)राहुल साहू(उपाध्यक्ष)सूरज काश्यकार(कोषाध्यक्ष)
आशुतोष जयसवाल(सचिव)केशव केशरवानी(सह सचिव)हुमेंद्र डनसेना(सदस्य)
सत्येन्द्र(सदस्य) एवं ग्रामीण भारी संख्या में मिले कार्यक्रम उपस्थित रहे
Recent Comments