back to top
रविवार, अक्टूबर 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि पर्व:...

ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि पर्व: मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति विसर्जन संपन्न

खरसिया (पब्लिक फोरम)। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में नवरात्रि का पर्व इस वर्ष भी पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। गौतम चौक में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा आयोजित किया गया, जहां सुंदर पंडाल में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। समिति के सदस्यों ने प्रतिदिन विधिवत पूजा-अर्चना की, जिसमें आचार्य भुवनदास वैष्णव महाराज और सहयोगी भूपेश वैष्णव महाराज ने भक्तों का मार्गदर्शन किया। पूजा के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

नवरात्रि के दौरान जसगीत, जगराता और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भक्तों का मन मोह लिया। 01 अक्टूबर, बुधवार को कन्या भोजन के बाद मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। विसर्जन यात्रा गौतम चौक से डीजे साउंड के साथ शुरू हुई, जिसमें ग्रामीण जय माता दी के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते नीचे बस्ती स्थित मानसरोवर तालाब तक पहुंचे। वहां मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मूर्ति विसर्जन किया गया और प्रसाद वितरित हुआ। इस आयोजन ने पूरे गांव में भक्ति और उत्साह का माहौल बनाए रखा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments