कोरबा (पब्लिक फोरम) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को पूरे कोरबा जिले में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दिन को शुष्क दिवस (ड्राई डे) के रूप में मनाया जाएगा, जिसके चलते सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देश के अनुसार, 2 अक्टूबर, गुरुवार को जिले में संचालित होने वाली सभी प्रकार की शराब दुकानें, जिनमें प्रीमियम और कम्पोजिट दुकानें भी शामिल हैं, पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी। इसके अतिरिक्त, एफएल 3, एफएल 3 (क) और मदिरा दुकानों से जुड़े अहाते भी इस बंदी के दायरे में आएंगे।
कलेक्टर श्री वसंत ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे बंदी के एक दिन पूर्व, यानी 1 अक्टूबर को निर्धारित समय के बाद सभी शराब दुकानों को विधिवत सीलबंद करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि शुष्क दिवस के दौरान जिले में किसी भी स्थान पर अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो। इस आदेश का उद्देश्य गांधी जयंती के पवित्र अवसर का सम्मान करना और जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है।
Recent Comments