
खरसिया(पब्लिक फोरम)। नवरात्रि एवं दशहरा मेले का संचालन ब्यवस्थित करने हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया ! स्थानीय विश्राम गृह में आहूत उक्त बैठक के दौरान ब्यवस्था मूलक सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया ! इस दौरान एसडीएम प्रवीण तिवारी द्वारा उपस्थितों से आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने का आवहान भी किया गया ! उल्लेखनीय हैं कि खरसिया नगर में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता हैं ! नवरात्रि की शोभा बढ़ाने के लिए सम्पूर्ण नगर को दुल्हन की भांति सजाया जाता हैं ! विभिन्न आकर्षक वस्तुओं की दुकाने एवं मीना बाजार इत्यादि का आनन्द लेने वाले समीपस्थ ग्रामों के ग्रामीण जन भारी तादाद में मेला देखने खरसिया आते हैं ! नवरात्रि उपरान्त दसवीं को भव्य दशहरा मेले का आयोजन भी किया जाता हैं ! इस प्रसिद्ध दशहरा मेला को देखने दूर दराज स्थानों के लोग भारी तादाद में खरसिया नगर आते हैं ! भव्य नवरात्रि एवं दशहरा मेला के दौरान क़ानून ब्यवस्था, चिकित्सा ब्यवस्था, बिजली ब्यवस्था एवं अन्य ब्यवस्था का संचालन कुशलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रति वर्ष शान्ति समिति की बैठक आयोजित की जाती हैं ! बैठक के दौरान स्थानीय एसडीएम प्रवीण तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, एसडीओपी प्रभात पटेल,पुलिस चौकी प्रभारी अमित तिवारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभिषेक पटेल, विद्युत अधिकारी, पूर्व एवं वर्तमान भजपा मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा, सतीश अग्रवाल, जिला भाजपा मंत्री गायत्री केसरवानी,दशहरा समिति के वर्तमान एवं निवर्तमान अध्यक्ष रुपेश सर्राफ, रामनारायण संटी सोनी, मीना बाजार संचालक अभिषेक भारती, पार्षद गण, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार समुदाय भारी तादाद में उपस्थित थे !
Recent Comments