back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशमायुम करा रहा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

मायुम करा रहा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

बालाजी हॉस्पिटल के सहयोग और लखीराम अग्रवाल और मरवण देवी की स्मृति में होगा आयोजन

खरसिया(पब्लिक फोरम) । नगर की सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में सक्रियता से भागीदारी निभाने वाली मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पुनः अपनी सामाजिक समरता को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लखीराम अग्रवाल और मरवण देवी की पावन स्मृति में इनके पुत्र बजरंग अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल (रुक्मणि पॉवर) के सौजन्य से मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा खरसिया द्वारा श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के विशेष सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच परामर्श शिविर का आयोजन 22 अगस्त दिन शुक्रवार को अग्रसेन भवन में सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
शिविर में प्रदेश के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों का आगमन खरसिया नगर में होने जा रहा है जिसमे प्रमुख रूप से डॉ टीडी मखीजा, योगेश जायसवाल, पीयूष कुमार अंशु, अर्चित वर्मा, स्नेहा मरीसम, हरप्रिया पी साहो उपलब्ध रहेंगे।
इसके साथ ही उक्त शिविर में उपलब्ध होने वाली सेवाएं इस प्रकार है जनरल मेडिसिन, हृदय रोग, हड्डी रोग, न्यूरो विभाग, नाक, कान, गला, जनरल सर्जरी, नेत्र रोग, चर्म रोग,ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप की निःशुल्क जांच (विशेष मशीनों द्वारा) की जाएंगी डॉक्टरों के साथ इनकी प्रशिक्षित टीम मौजूद रहेगी जो जांच वगैरह में सहयोग करेगी । पंजीयन के लिए आप इनसे संपर्क कर सकते है। शुभम गर्ग 9302481008, प्रशांत 8305703030, हिमांशु 9399659693, अंश 9340148418 व जागृति शाखा से रोली अग्रवाल, भावना अग्रवाल प्रीति अग्रवाल।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments