रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। जिले के छातामुड़ा गांव में आंगनबाड़ी भवन तोड़े जाने की घटना पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए इसमें संलिप्त तीन व्यक्तियों को जेल भेज दिया है। निजी व्यक्तियों द्वारा शासकीय आदेश का हवाला देते हुए भवन को तोड़ा गया था। मामला सामने आते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा ने बताया कि ग्राम छातामुड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भवन तोड़ने की घटना पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस थाना जूट मिल से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर तीनों व्यक्तियों को जेल दाखिल किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आंगनबाड़ी भवन जिस भूमि पर निर्मित था, उस भूमि के स्वामित्व को लेकर भी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण बच्चों, महिलाओं और कुपोषित माताओं के लिए पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख आधार होता है। ऐसे में भवन तोड़े जाने की घटना से ग्रामीणों में असंतोष की स्थिति बनी। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और बच्चों व महिलाओं से जुड़े सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
Recent Comments