कोरबा (पब्लिक फोरम)| ग्राम पंचायत बेला में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज की शान में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति और विकास की नई आशाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला।
ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान से गूंजा बेला
कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत भवन प्रांगण में सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी कंवर द्वारा ध्वजारोहण से हुई। जैसे ही तिरंगा लहराया, पूरा वातावरण ‘जन गण मन’ के स्वरों से गूंज उठा। ध्वजारोहण के बाद सरपंच ने ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
विकास कार्यों की जानकारी और नई योजनाओं की उम्मीद
इस अवसर पर पंचायत सचिव नगेंद्रधर दीवान ने आगामी पंचवर्षीय योजना के तहत स्वीकृत विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने सभी से आपसी सहयोग बनाए रखने और सामूहिक प्रयासों से गांव को आगे बढ़ाने की अपील की।
मिष्ठान वितरण और नागरिकों की उत्साही भागीदारी
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर सरपंच पति बाबूराम कंवर, उप सरपंच बोधराम उरांव, पंचायत के पंचगण, राम देवांगन, महेश राम, समल सिंह, विश्राम सिंह, धन सिंह, राधेश्याम, द्वारिका, लक्षमण देवांगन, दिलेश उईके, जयलाल, सुखनंदन, पूर्णिमा, ठाकुर राम, अमरासो, घसनीन बाई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस स्वतंत्रता दिवस समारोह ने न केवल आज़ादी के बलिदानों की याद दिलाई, बल्कि विकास की नई राह पर कदम बढ़ाने का संकल्प भी दिलाया। बेला पंचायत के नागरिकों का उत्साह इस बात का प्रतीक था कि जब जनता और जनप्रतिनिधि एकजुट होते हैं, तो किसी भी लक्ष्य को पाना संभव है।
Recent Comments