back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में 13 अगस्त को कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक, एआईसीसी सचिव जरिता...

कोरबा में 13 अगस्त को कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक, एआईसीसी सचिव जरिता लैतफलांग होंगी शामिल

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के जिला अध्यक्ष द्वय मनोज चौहान एवं नत्थूलाल यादव ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सह-प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग 13 अगस्त, बुधवार को प्रातः 11 बजे टीपी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण बैठक लेंगी।

इस बैठक में कोरबा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ गौरेला–पेंड्रा–मरवाही के ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी, मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त पार्षदगण, जिला कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारी एवं पार्षद प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया गया है।

बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने, स्थानीय स्तर पर पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा करने और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना है। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इस तरह की नियमित बैठकों से जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है और संगठन की पकड़ मजबूत होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments