back to top
सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमआसपास-प्रदेशप्लेसमेंट कैम्प 12 अगस्त को

प्लेसमेंट कैम्प 12 अगस्त को


रायगढ़(पब्लिक फोरम)। जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 12 अगस्त 2025 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रात: 10.30 बजे से शुरू होगा।
          जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैम्प में कुल 73 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें मे.आदानी पावर लि. छोटे भंडार पो. बड़े भंडार तह.पुसौर में अप्रेन्टिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.एन.आई.आई.टी. लि.बी-498 जुनवानी रोड स्मृति नगर भिलाई में आईसीआई बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, एक्सेस बैंक असिस्टेंट मैनेजर एवं एचडीएफसी असिस्टेंट मैनेजर तथा मे.शाही एक्सपोर्ट प्रा.लि.एसबीआई बैंक के पीछे छोटे अतरमुड़ा टी.व्ही टावर रोड रायगढ़ में असिस्टेंट टे्रनर एवं मोबीलाईज्र के पदों पर भर्ती की जाएगी।
      इच्छुक आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा के साथ नियत तिथि एवं समय पर होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments