कोरबा (पब्लिक फोरम)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 पर जेंजरा बायपास चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था ठप हो गई।
राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है। पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। प्रदर्शन में शामिल रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा कि यह लड़ाई प्रदेश के जल, जंगल और जमीन की है और वे इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार संसाधनों को अपने चहेतों को बेच रही है।
तनावपूर्ण स्थिति, पुलिस बल तैनात
जेंजरा बायपास चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम किए जाने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
इस प्रदर्शन में रामपुर के विधायक फूल सिंह राठिया, कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कांग्रेस के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष, राज्यसवाल समिति के सदस्य, युवा कांग्रेस एवं ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मामले की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि 18 जुलाई को ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से संबंधित 16.70 करोड़ रुपये मिले थे, जिन्हें ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया गया था। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक ईडी की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। कांग्रेस इस गिरफ्तारी को अनुचित और राजनीतिक रूप से प्रेरित बता रही है।
Recent Comments