कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने कोरबा के बालको चिकित्सालय में इलाज के दौरान हो रही घोर लापरवाही के संबंध में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) को एक शिकायती पत्र लिखा है। इस पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य संचालक और कोरबा कलेक्टर को भी भेजी गई है। पत्र में एक गंभीर मामले का उल्लेख किया गया है, जहाँ एक मरीज को कथित तौर पर अव्यवस्थित इलाज और लापरवाही का सामना करना पड़ा।
शिकायती पत्र के अनुसार, कोरबा निवासी 57 वर्षीय राजेंद्र पटेरिया पिछले लगभग दो वर्षों से बालको के विभागीय चिकित्सालय में डॉक्टर महेश बाबू की देखरेख में अपना इलाज करा रहे थे। 12 जुलाई, 2025 को सुबह अपनी तबियत बिगड़ने पर उन्हें बालको चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टर महेश बाबू की सलाह पर उन्हें आईसीयू में रखा गया, जहाँ इलाज शुरू हुआ। जांच के बाद, डॉक्टर बाबू ने परिजनों को बताया कि मरीज को दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता है।
असुविधाजनक माहौल और अनदेखी
परिजनों ने मरीज को आईसीयू से किसी अन्य कक्ष में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया, क्योंकि आईसीयू में गंभीर मरीजों के आने-जाने से मरीज को घबराहट होती थी। डॉक्टर बाबू ने सहमति जताते हुए स्टाफ को निर्देश दिए और ब्लड मैचिंग की प्रक्रिया शुरू करवाई। इस दौरान, आईसीयू में न तो एसी चल रहा था और न ही पंखा। घुटन महसूस होने पर परिजनों ने मरीज को दूसरे कक्ष में शिफ्ट करने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शाम 8 बजे तक ब्लड चढ़ाने की तैयारी हुई, लेकिन मरीज ने बेचैनी और घबराहट के कारण हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और अलग कमरे की मांग पर अड़ा रहा।
अचानक डिस्चार्ज का आदेश
इसके बाद, नर्स ने डॉक्टर महेश बाबू को सूचित किया। कुछ देर बाद डॉक्टर साजिया ने आकर मरीज को अचानक डिस्चार्ज करने का आदेश दिया, जिससे मरीज और परिजन आश्चर्यचकित रह गए। जब उन्होंने पूछा कि दोपहर में ऐसा क्यों नहीं किया गया, तो डॉक्टर साजिया ने कहा कि यह डॉक्टर महेश बाबू का निर्देश है।
निजी अस्पताल में मिली राहत
परिजनों ने तत्काल कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में डॉक्टर विशाल उपाध्याय से संपर्क किया और पूरी स्थिति बताई। उन्होंने तुरंत ब्लड चढ़ाने की व्यवस्था कर दी। मरीज को निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ ब्लड चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई और अब वह बेहतर महसूस कर रहा है।
बालको अस्पताल की लगातार मिल रही हैं शिकायतें
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने पत्र में कहा है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, बल्कि बालको अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही की कई शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने सीएमएचओ से आग्रह किया है कि अस्पताल के संचालन में नर्सिंग होम एक्ट और अन्य निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, बालको चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी मरीज की जान के साथ खिलवाड़ न हो सके। उन्होंने दोषी डॉक्टर या स्टाफ के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
Recent Comments