युक्तियुक्तकरण के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन तेज, सरकार पर लगाए शिक्षा को बर्बाद करने के आरोप
कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ में जारी युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को कोरबा में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की यह नीति प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का एक सुनियोजित प्रयास है।
ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार ने युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10 हजार से अधिक स्कूलों को या तो बंद कर दिया या उनका विलय कर दिया, जिससे कई विद्यालय शिक्षकविहीन हो गए हैं। वहीं, 63 हजार रिक्त शिक्षकों के पद अब तक नहीं भरे गए हैं। आम आदमी पार्टी ने इसे सरकार की विफलता बताते हुए कहा कि यह फैसला नौकरी देने से बचने और आंकड़ों में सुधार दिखाने की एक चालाकी है।

बालिकाओं और ग्रामीण छात्रों पर प्रतिकूल असर
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के बाद जब दो स्कूलों को मिलाया गया, तो कई छात्रों को 3 से 5 किलोमीटर दूर तक पैदल जाना पड़ रहा है, जिससे बालिकाओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे छात्रों की गणित और विज्ञान जैसी मुख्य विषयों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
आदिवासी क्षेत्रों में स्थिति और भी गंभीर
ज्ञापन में बस्तर, कांकेर, सरगुजा जैसे आदिवासी बहुल जिलों में छात्रों की संख्या में भारी गिरावट और ड्रॉपआउट दर में वृद्धि की बात कही गई। दंतेवाड़ा के एक स्कूल को जब 7 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया गया, तो छात्रों ने आना बंद कर दिया। एक गांव में शिक्षक नहीं होने पर बच्चों ने खुद स्कूल में ताला लगा दिया, जिससे स्थिति की गंभीरता स्पष्ट होती है।

शिक्षक संघ भी आंदोलनरत
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 1 जुलाई को साझा शिक्षक संघ ने राज्यव्यापी हड़ताल की थी, जिसमें लगभग 2 लाख शिक्षक शामिल हुए थे। संघ का आरोप है कि सरकार केवल कागज़ों पर सुधार दिखा रही है, जबकि जमीनी हकीकत बेहद खराब है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार स्थिति नहीं सुधारती तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।
आम आदमी पार्टी की मांग और चेतावनी
आम आदमी पार्टी ने सरकार से युक्तियुक्तकरण नीति को तत्काल रद्द करने की मांग की है और कहा है कि यदि निर्धारित समय सीमा में शिक्षा में कोई सुधार नहीं होता है, तो पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन छेड़ेगी।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह, लोकसभा अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा, सचिव शत्रुघ्न साहू, कोषाध्यक्ष लहना सिंह, जिला अध्यक्ष जगलाल राठिया, जिला सचिव रिचर्ड लोगन, यूथ विंग अध्यक्ष आज़ाद बॉक्स, महिला विंग उपाध्यक्ष कौशल्या नगे, सायरा यादव, ममता चौहान, हेमबाई कंवर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, शिक्षक और ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।
युक्तियुक्तकरण को लेकर छत्तीसगढ़ में जन असंतोष बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी और शिक्षक संगठनों के नेतृत्व में हो रहा यह आंदोलन सरकार पर दबाव बना रहा है कि वह शिक्षा नीति की पुनर्समीक्षा करे और वास्तविक सुधार के लिए ठोस कदम उठाए।




Recent Comments