back to top
शनिवार, जुलाई 5, 2025
होमआसपास-प्रदेश25 वर्षों की अविरल सफलता: गेवरा कोयला मजदूर सभा HMS की सिल्वर...

25 वर्षों की अविरल सफलता: गेवरा कोयला मजदूर सभा HMS की सिल्वर जुबली पर बोले सिद्धू – यह उत्सव का विषय है

गेवरा में कोयला मजदूर सभा की सिल्वर जुबली पर गरजा श्रमिक एकता का स्वर
हरभजन सिंह सिद्धू बोले – मजदूर हितों की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी

कोरबा/गेवरा (पब्लिक फोरम)। दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के गेवरा क्षेत्र में शुक्रवार को कोयला मजदूर सभा HMS की ऐतिहासिक सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन उस गौरवपूर्ण उपलब्धि को समर्पित था, जिसमें कोयला मजदूर सभा गेवरा ने लगातार 25 वर्षों तक सदस्यता के आधार पर प्रथम स्थान बनाए रखा है। इस मौके पर हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह ‘सिद्धू’ ने विशेष रूप से शिरकत की।

कल्याण मंडप में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में श्रमिक, पदाधिकारी, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्रमिक आज़ादी के प्रतीक रूप में कबूतर उड़ाकर की गई। मंच पर श्री सिद्धू के साथ जेबीसीसीआई सदस्य नथ्थूलाल पांडेय, शिवकुमार यादव, हरी यादव, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अख्तर जावेद, यूथ एचएमएस के अध्यक्ष अनुप यादव और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादव के नेतृत्व में एसईसीएल के हज़ारों श्रमिकों ने एकजुट होकर रैली निकाली और मेहमानों का भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा, “लगातार पच्चीस वर्षों तक प्रथम स्थान पर रहना न केवल अनुशासन, एकजुटता और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि यह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। यह पहला अवसर है जब किसी क्षेत्रीय श्रमिक संगठन ने इतने लंबे समय तक सदस्यता में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह उपलब्धि केवल श्रमिक संगठन की नहीं, बल्कि मजदूर चेतना और संघर्षशील नेतृत्व की जीत है। उन्होंने रेशमलाल यादव और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी और सभी को श्रमिक हितों में निर्भीक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी और प्रेरक रहा, जिसमें एसईसीएल गेवरा-दीपका क्षेत्र के अधिकारी, पत्रकारगण और आम नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। यह आयोजन न केवल संगठन की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि भविष्य की चुनौतियों के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प भी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments