back to top
शुक्रवार, जुलाई 4, 2025
होमआसपास-प्रदेशसुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे...

सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प


रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 3 जुलाई 2025/ कमांडेंट एसआईएस लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर छ.ग.द्वारा जिले में सुरक्षा जवानों का पंजीयन एवं भर्ती शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए विकासखण्डवार 10 से 30 जुलाई 2025 तक कैम्प का आयोजन होगा। कैम्प में प्रभारी अधिकारियों की निगरानी में नि:शुल्क आयोजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
           जिला पंचायत कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड रायगढ़ के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में 10 जुलाई को शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर में 11 जुलाई को, कार्यालय जनपद पंचायत खरसिया में 16 जुलाई, कार्यालय जनपद पंचायत घरघोड़ा में 18 जुलाई, कार्यालय जनपद पंचायत तमनार में 22 जुलाई, कार्यालय जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में 24 जुलाई एवं कार्यालय जनपद पंचायत लैलूंगा में 30 जुलाई 2025 को पंजीयन एवं भर्ती शिविर के लिए कैम्प का आयोजन होगा।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments