स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का बनाए वय वंदना कार्ड
रायगढ़(पब्लिक फोरम)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत की अध्यक्षता में आज आरोग्यम् सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य संस्था की जानकारी के साथ संस्था के ओ.पी.डी.,आई.पी.डी, लेब जांच एवं प्रसव के साथ अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।
सीएमएचओ डॉ.जगत ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत् मासिक समीक्षा का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है, जिससे शहरी आबादी की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकें। साथ ही बीमारियों के मामले में कमी, टीकाकरण कवरेज में वृद्धि, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को टेलीफोनिक माध्यम से फालोअप लेने तथा 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड बनाने व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे लोग स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व को समझ सकें।
बैठक के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2025-26 की भौतिक उपलब्धि की समीक्षा, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओ की एचआरपीएमएस पोर्टल में एच.आर.पी गर्भवती महिला की एंट्री की जानकारी, एन.सी.डी पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री की स्थिति, आईडीएसपी पोर्टल में फॉर्म एस, पी एवं एल एंट्री की समीक्षा, सिकल सेल स्क्रीनिंग, क्षेत्रवार डेंगू के धनात्मक प्रकरण, एच.डब्ल्यू पोर्टल में हेल्थ मेला एंट्री, आनलाइन ई-संजीवनी टेली कन्सलटेशन सर्विस की एंट्री, जीवन दीप समिति/जनआरोग्य समिति बैठक की जानकारी, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत किये गये स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, वर्ष 2025-26 में हुए मातृ एवं शिशु मृत्यु की जानकारी के तथ्यो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, डॉ.बी.पी. पटेल, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ.केनन डेनियल, डॉ.सुमित कुमार शैलेन्द्र, मण्डल जिला नोडल अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.सोनाली मेश्राम सहित स्वास्थ्य कार्यालय के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।
हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का टेलीफोनिक माध्यम से फालोअप लेने के दिए गए निर्देश
RELATED ARTICLES
Recent Comments