back to top
गुरूवार, जुलाई 3, 2025
होमआसपास-प्रदेशसंजय अग्रवाल(मेडिकल) बने खरसिया लायन क्लब के अध्यक्ष

संजय अग्रवाल(मेडिकल) बने खरसिया लायन क्लब के अध्यक्ष

लायनिजम सत्र के पहले दिन डाक्टर एवं सी ए दिवस पर किया गया डॉक्टर्स एवं सी ए का सम्मान

खरसिया (पब्लिक फोरम)। विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 3233 के अधीन कार्यरत लायंस क्लब खरसिया सिटी ने विगत 17 वर्षों में समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर सामाजिक सेवा कार्य करते हुए अपना मुकाम हासिल किया है।
लायंस क्लब की नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन ऋषि अग्रवाल की अध्यक्षता में नॉमिनेशन कमेटी के सदस्यों ने क्लब के समस्त सदस्यों से परामर्श कर सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन कर नगर की प्रमुख मेडिकल स्टोर के संचालक विभिन्न सामाजिक कार्यों में अग्रणी लायन संजय अग्रवाल (मेडिकल) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

साथ-साथ लायन सुन्दरमल चंदवानी को सचिव एवं लायन विनय कबूलपुरिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नॉमिनेशन कमेटी के मार्गदर्शन में क्लब के सभी पदों पर क्लब के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई।नव नियुक्त अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल ने कहा कि वे इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त दिशा निर्देशों के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्यों को प्राथमिकता के साथ करते हुए लायंस की गतिविधियों को नई दिशा देंगे।

डॉक्टर्स व सीए का सम्मान
आज 1 जुलाई को डॉक्टर्स व सीए दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ने नगर के प्रमुख डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ही लायंस क्लब के नए सत्र 2025-26 की बहुत ही अच्छी शुरुआत हो गई।

आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल (मेडिकल)लायन शिव अग्रवाल (ऐडु)लायन रामनारायण सोनी (संटी)लायन अनिल अग्रवाल लायन डॉ हितेश गवेल लायन सुन्दरमल चंदवानी लायन विनय कबूलपुरिया,सहित अनेक लायन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments