रायपुर (पब्लिक फोरम)। प्रदेश में आगामी खरीफ सीजन की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय, महानदी भवन में खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य के किसानों को समय पर, पर्याप्त मात्रा में और उचित दर पर खाद की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके खाद के उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया और अधिकारियों से कहा कि किसानों को इसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया जाए। उन्होंने जिलेवार सहकारी समितियों में खाद वितरण की नियमित निगरानी और समीक्षा के निर्देश कलेक्टरों को दिए, ताकि किसी भी तरह की किल्लत न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “वर्तमान समय किसानों के लिए अत्यंत संवेदनशील है। यदि इस समय खाद या बीज की आपूर्ति में बाधा आती है, तो उसका प्रतिकूल प्रभाव फसल की बुआई और उत्पादन पर पड़ता है। अतः खाद की निर्बाध आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
श्री साय ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमानक और नकली खाद की बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे मामलों में तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, संचालक कृषि राहुल देव सहित मार्कफेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के निर्देश से स्पष्ट है कि राज्य सरकार खरीफ सीजन में किसानों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है, और खाद-बीज की आपूर्ति को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Recent Comments