खरसिया (पब्लिक फोरम)। नगर के संस्कार अग्रवाल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर का बढ़ाया मान कल सीबीएसई द्वारा 12 क्लास का जारी किया गया था परिणाम, जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में अध्ययनरत् संस्कार अग्रवाल 10 वी क्लास तक की शिक्षा खरसिया के सेंट जोंस स्कूल से प्राप्त की इनका 10 वी का रिजल्ट मात्र 68 प्रतिशत था उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए इन्होंने बिलासपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल का रूख किया।
संस्कार का 11 वी क्लास का रिजल्ट 81 प्रतिशत तो 12 वी क्लास का रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा जिसके साथी ही ये द्वितीय स्थान पर रहे, ये इकोनॉमिक्स में 97 प्रतिशत अंको के साथ टॉप पर रहे कड़ी मेहनत की बदौलत इनके रिजल्ट में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वही सक्ती की लहर अग्रवाल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।स़स्कार ने कहा स्कूल में सभी टीचरों का भरपूर सहयोग मिला है जिसकी बदौलत क्लास में मेरा बेहतर परिणाम आ सका।
मॉडल यूनाइटेड नेशन (एमयूएन) डिबेटिंग प्रतियोगिता में तीन बार भाग लिया और तीनों ही बार विजयी भूमिका निभाई। संस्कार अग्रवाल के पिता राकेश अग्रवाल और माता शालू अग्रवाल है इनकी पूरी पढ़ाई का ध्यान इनकी माता शालू अग्रवाल रखती है। संस्कार के परिजनों मित्रो ने बधाई देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Recent Comments