कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन 05 मई को कोरबा के बालको नगर जोन में चार वार्डों में फैले 42.30 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल इलाके के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यहां के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी है।
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन नगर निगम कोरबा के बालको जोन के चार वार्डों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। यह सभी कार्य लोगों की सुविधा और समुदाय के विकास को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं।
कौन-कौन से हैं विकास कार्य?
1. वार्ड 34 (बेलगरी बस्ती, बजरंग चौक):
– सांस्कृतिक मंच निर्माण
– लागत: 6 लाख रुपये
2. वार्ड 34 (चेकपोस्ट, भदरापारा):
– सामुदायिक भवन के सामने मंच निर्माण
– लागत: 5 लाख रुपये
3. वार्ड 39 (राम मंदिर के पास):
– सामुदायिक भवन निर्माण
– लागत: 7 लाख रुपये
4. वार्ड 36 (नया रिस्दा, कब्रिस्तान के पीछे):
– शौचालय एवं मुत्रालय (महिला/पुरुष)
– लागत: 5 लाख रुपये
5. वार्ड 38 (स्वामी आत्मानंद स्कूल):
– साइकिल स्टैंड निर्माण
– लागत: 6.30 लाख रुपये
6. वार्ड 34 (अन्य स्थान):
– सामुदायिक भवन निर्माण*
– लागत: 13 लाख रुपये
इन कार्यों का उद्देश्य न केवल बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए एक सुगम, स्वच्छ और सुंदर वातावरण तैयार करना है। एक सामुदायिक भवन से लेकर सांस्कृतिक मंच तक, सभी कार्य स्थानीय समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अहम हैं।
शौचालय और साइकिल स्टैंड जैसी सुविधाएं स्वच्छता और शिक्षा के प्रति लोगों की सोच को भी बदलेंगी।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कोरबा की महापौर संजूदेवी राजपूत भी शामिल होंगी। यह उनके लिए भी एक गर्व का क्षण है, क्योंकि यह कार्य उनके क्षेत्र में हो रहे हैं।
बालकोनगर के निवासियों में इस घोषणा से खुशी की लहर है। एक वार्डवासी ने कहा कि “हमें लगातार इन सुविधाओं की कमी महसूस हो रही थी। अब यहां लोगों के लिए ठहरने, समारोह मनाने और स्वच्छता की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।” हालांकि, बालको नगर के दैहानपारा, भदरापारा जैसे कई वार्डों में सड़क, नाली, बिजली, पानी आदि बुनियादी सुविधाओं की अभी भी किल्लत है।
Recent Comments