back to top
सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेश30 साल बाद भी नहीं बना शौचालय: गेवरा के बुधवारी बाजार में...

30 साल बाद भी नहीं बना शौचालय: गेवरा के बुधवारी बाजार में स्वच्छता की दयनीय स्थिति

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने मांगा सुलभ शौचालय

कोरबा (पब्लिक फोरम)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने दीपका स्थित बुधवारी बाजार में सुलभ शौचालय के निर्माण की मांग उठाई है।

समिति के कार्यकारी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने मुख्य महाप्रबंधक, एसईसीएल गेवरा को संबोधित एक ज्ञापन के माध्यम से इस मांग को औपचारिक रूप से उठाया है। उन्होंने बताया कि एसईसीएल गेवरा के कर्मचारी आवासीय कॉलोनी में स्थित बुधवारी बाजार (साप्ताहिक बाजार) में प्रत्येक सप्ताह हजारों लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं का सामान खरीदने के लिए आते हैं। इस बाजार में सैकड़ों व्यापारी अपना व्यवसाय चलाते हैं।

इस बाजार के संचालन को लगभग 30 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक यहाँ कोई भी सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया गया है। बाजार में स्वच्छता की स्थिति दयनीय है, जिससे आने वाले आम नागरिकों, महिलाओं और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका में शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन एसईसीएल से अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

समिति की ओर से यह मांग की गई है कि बुधवारी बाजार में सुलभ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाए ताकि आम आदमी को स्वच्छता की आधारभूत सुविधा उपलब्ध हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments