खरसिया-तेलीकोट ( पब्लिक फोरम)।खरसिया जिला रायगढ़ में सिद्ध शक्ति पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तेलीकोट में श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक चलेगा और दोपहर 3 बजे से प्रभु कृपा तक कथा सुनाई जाएगी।
कार्यक्रम के विवरण इस प्रकार हैं:
- कलश यात्रा और कथा प्रारंभ: 09 अप्रैल
- कथा की तिथियाँ: 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक
- कथा का समय: दोपहर 3 बजे से प्रभु कृपा तक
- कथा स्थल: सिद्ध शक्ति पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तेलीकोट, खरसिया जिला- रायगढ़ (छ.ग.)
- पूर्णाहुति प्रसाद वितरण एवं भव्य भंडारा: 15 अप्रैल 2025
आयोजकों और पुजारी रघुनाथ दास वैष्णव ने समस्त ग्रामवासियों से विनम्र निवेदन किया है कि वे उपरोक्त तिथि को समय से पधार कर प्रसाद ग्रहण करें और इस पावन आयोजन में शामिल हों। कथा व्यास पूज्या देवी उमा साध्वी जी श्रीधाम अवध के द्वारा श्रीराम चरित मानस का रसपान कराया जायेगा।
Recent Comments