back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशकलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, आंगनबाड़ी...

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, आंगनबाड़ी व पोषण योजनाओं पर दिए निर्देश!

– गांवों में शिविर लगाकर 6 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
– रिक्त पदों पर 15 मई तक भर्ती पूरी करने के निर्देश।
– निर्माणाधीन आंगनबाड़ियों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश।

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति का गहन विश्लेषण किया और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती, कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार वितरण, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई।

6 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड के लिए विशेष शिविर

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के 6 वर्ष तक के सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। इसके लिए सीएससी ऑपरेटर्स के साथ समन्वय कर समय-सारणी तैयार करने के निर्देश दिए ताकि शत-प्रतिशत बच्चों का आधार पंजीकरण सुनिश्चित हो सके।

15 मई तक आंगनबाड़ी में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश

महिला एवं बाल विकास विभाग को बाल संप्रेक्षण गृह, आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त कार्यकर्ता और सहायिका पदों की भर्ती को पारदर्शी तरीके से 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में प्राप्त दावा-आपत्तियों का शीघ्र समाधान करने को कहा गया।

कुपोषण उन्मूलन के लिए घर-घर जागरूकता अभियान

कलेक्टर ने मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण चक्र से बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषण आहार वितरण की प्रभावी निगरानी की जाए और माताओं को जागरूक कर घर-घर अतिरिक्त पोषक आहार उपलब्ध कराया जाए।

निर्माणाधीन आंगनबाड़ियों में विद्युत सुविधा अनिवार्य

कलेक्टर ने जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आंतरिक और बाह्य विद्युत व्यवस्था अनिवार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान, बाल विवाह रोकथाम, बाल गृह, बालिका गृह, खुला आश्रय गृह की भी समीक्षा की और इन संस्थानों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।

कटघोरा में सामूहिक विवाह की तैयारी के निर्देश

कलेक्टर ने 28 मार्च को कटघोरा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने और पात्र जोड़ों का चयन कर विवाह संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने महतारी वंदन योजना की भी समीक्षा की।

इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश, सीडीपीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोरबा में किशोरी बालिकाओं के लिए आयोजित हुआ विधिक जागरुकता शिविर

छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरुकता का दिया गया प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण योजनाओं की दी जानकारी कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा के अध्यक्ष...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments