back to top
बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होमआसपास-प्रदेशनेमिका राठिया और टीया पटेल का नवोदय विद्यालय में चयन, ग्राम  दर्रामुडा़...

नेमिका राठिया और टीया पटेल का नवोदय विद्यालय में चयन, ग्राम  दर्रामुडा़ में खुशी की लहर

खरसिया (पब्लिक फोरम)। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा की दो होनहार बच्चियों ने शानदार सफलता हासिल की है। मुरलीधर राठिया की बेटी नेमिका राठिया और तेज प्रकाश पटेल की बेटी टीया पटेल ने अपनी मेहनत और लगन से इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नवोदय विद्यालय में स्थान बनाया है। यह न केवल इन बच्चियों के परिवारों के लिए बल्कि पूरे ग्राम दर्रामुड़ा के लिए गर्व और खुशी का क्षण है। गांव के लोग इस सफलता को बड़ी उपलब्धि मानते हुए दोनों बच्चियों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इस सफलता के पीछे इन बच्चियों की कड़ी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है। नवोदय विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाना आसान नहीं होता, लेकिन नेमिका और टीया ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प और परिश्रम हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर अब ग्राम के अन्य बच्चे भी नवोदय विद्यालय की तैयारी के लिए प्रेरित होंगे। ग्रामवासियों का मानना है कि यह सफलता आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में दर्रामुड़ा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी।

इस अवसर पर ग्राम दर्रामुड़ा के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने भी अपनी खुशी जाहिर की। युवा नेता मुकेश पटेल, उपसरपंच कुश पटेल, पंच त्रिलोचन पटेल, पंच जनक राम निषाद, लव पटेल, टेकलाल पटेल, गिरीश राठिया, भूषण निषाद, देवानंद पटेल, हितेश पटेल, महेश्वर पटेल, कृष्णचंद पटेल, सोनू पटेल, पवन पटेल, नील कुमार पटेल, विजय पटेल, घनश्याम पटेल समेत अन्य ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ग्रामवासियों का कहना है कि यह सफलता पूरे गांव के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और आगे भी दर्रामुड़ा के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments