back to top
बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा जिला पंचायत की सामान्य सभा: 112 करोड़ के बजट अनुमोदन सहित...

कोरबा जिला पंचायत की सामान्य सभा: 112 करोड़ के बजट अनुमोदन सहित जनहित के मुद्दों पर चर्चा

जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा का आयोजन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला पंचायत के सभाकक्ष में सोमवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की। सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। 

बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वन विभाग (कोरबा/कटघोरा) के कार्यों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, 15वें वित्त आयोग (वर्ष 2025-26) की कार्ययोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिला पंचायत के लेखाधिकारी सुबीर भट्टाचार्य ने बताया कि वर्ष 2025-26 में जिला पंचायत की अनुमानित प्राप्तियाँ 113.09 करोड़ रुपये तथा व्यय 112.64 करोड़ रुपये अनुमानित है। बैठक में इस बजट अनुमोदन को स्वीकृति प्रदान की गई। 

सामान्य सभा में जिला पंचायत सदस्यों ने गाँवों में सड़कों, पुल-पुलियों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य, ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए हैंडपंपों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, तालाब निर्माण आदि जनहित के मुद्दों को उठाया। बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी। 

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया, श्रीमती अनंत सुष्मिता कमलेश, श्रीमती सावित्री अजय कंवर, रज्जाक अली, श्रीमती सुषमा रवि रजक, विनोद कुमार यादव (अधिवक्ता), श्रीमती माया रूपेश कंवर, कौशल नेटी, विद्वान सिंह मरकाम, वन मंडल अधिकारी (कटघोरा) निशांत कुमार, उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments