back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशलोकप्रिय नेता रश्मि रंजन कश्यप बने कोरबा कांट्रैक्टर एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष

लोकप्रिय नेता रश्मि रंजन कश्यप बने कोरबा कांट्रैक्टर एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा में हाल ही में संपन्न हुए कांट्रैक्टर एसोसिएशन के चुनावों में श्री रश्मि रंजन कश्यप, जिन्हें प्यार से ‘बाबा भैया’ के नाम से जाना जाता है, को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने एकजुटता दिखाई।

इस महत्वपूर्ण चुनाव में कई अन्य प्रमुख पदों पर भी नियुक्तियां हुईं। श्री राजकुमार यादव को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया, जबकि श्री प्रदीप शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। श्री इबेन खान को उपाध्यक्ष, श्री संतोष साहू को सचिव, और श्री तारीक कुरैशी एवं श्री मनोज ठाकुर को संयुक्त रूप से महामंत्री नियुक्त किया गया।

चुनाव समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार बीन, श्री रवि शाही, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री कृष्ण मोहन शर्मा, श्री विनोद शर्मा, श्री हमराज जी, श्री निमेश सिंह, श्री प्रेम दास, श्री प्रमोद कर्ष, श्री अशोक ठाकुर, श्री राजू खान, श्री अमरदीप झा, श्री शहजाद खान, श्री गणेश शर्मा और श्री बघेल जी सहित कई प्रतिष्ठित सदस्य शामिल थे।

श्री कश्यप के नेतृत्व में एसोसिएशन के उज्जवल भविष्य की आशा जताते हुए सदस्यों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। सदस्यों का मानना है कि श्री कश्यप के अनुभव और कार्यशैली से एसोसिएशन को नई दिशा मिलेगी।

“रश्मि रंजन जी के नेतृत्व में हमारा एसोसिएशन निश्चित रूप से नए आयामों को छुएगा,” एक वरिष्ठ सदस्य ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा। सदस्यों का विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में संगठन मजबूत होगा और सामूहिक प्रयासों से नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

इस चुनाव से कोरबा क्षेत्र के ठेकेदारों के बीच नई उम्मीद जगी है, और आने वाले समय में एसोसिएशन द्वारा कई महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा किए जाने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments