कोरबा (पब्लिक फोरम)। पाली महोत्सव वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आयोजित होने वाली साइकिल रेस, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए इच्छुक प्रतिभागियों से 21 फरवरी 2025, शाम 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विभाग द्वारा क्यूआर कोड और ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके माध्यम से रुचि रखने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
साइकिल रेस और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित लिंक्स निम्नलिखित हैं:
– वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के लिए: [https://forms.gle/mtign2ZYRQQKdr5aA](https://forms.gle/mtign2ZYRQQKdr5aA)
– साइकिल रेस प्रतियोगिता के लिए: [https://forms.gle/MicpRLSz9iTLzzdL7](https://forms.gle/MicpRLSz9iTLzzdL7)
प्रतिभागी इन लिंक्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी प्रतिभागी को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आती है, तो वह अपना आवेदन सीधे कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा, जिला-कोरबा, कक्ष क्रमांक 07 में जमा कर सकता है।
पाली महोत्सव का यह आयोजन स्थानीय संस्कृति, खेल और कला को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित तिथि से पहले अपने आवेदन जमा करें और इस रोमांचक कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
Recent Comments