कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 1 फरवरी 2025 को जिले की त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रहेगी। यह प्रक्रिया निर्धारित समय और नियमों के अनुसार पूरी की जाएगी।
गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा 1 फरवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इसलिए, सभी कार्यालय और संबंधित विभाग सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे।
निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों और उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय सीमा और नियमों का पालन करते हुए अपने नामांकन पत्र जमा करें।
इस निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है।
Recent Comments