back to top
शनिवार, जुलाई 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशनगरीय निकाय चुनाव: प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव ने संभाला पर्यवेक्षण कार्य

नगरीय निकाय चुनाव: प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव ने संभाला पर्यवेक्षण कार्य

कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगरीय निकाय चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव कोरबा पहुंच गई हैं। श्रीमती यादव भारतीय वन सेवा की अधिकारी हैं और उन्हें कोरबा जिले में महापौर और पार्षद पदों के चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।

कोरबा पहुंचने के बाद, उन्होंने कलेक्टोरेट में महापौर और पार्षद पदों के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार बंजारे और अन्य अधिकारियों से नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रीमती यादव का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है। वह नामांकन से लेकर चुनाव तक की हर गतिविधि का बारीकी से निरीक्षण करेंगी, ताकि आयोग के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments