कोरबा (पब्लिक फोरम)। आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं सह-प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा स्तरीय बैठकें लेंगी। इन बैठकों में कांग्रेस पार्टी की आगामी चुनावी रणनीतियों पर गहन चर्चा होगी।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र की बैठक 6 दिसंबर 2024, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर में होगी।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक उसी दिन दोपहर 2 बजे सामुदायिक भवन करतला में आयोजित की जाएगी।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक 7 दिसंबर 2024, शनिवार को प्रातः 11:30 बजे सामुदायिक भवन कटघोरा में होगी।
पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्रकी बैठक उसी दिन दोपहर 2:30 बजे सामुदायिक भवन पोड़ी उपरोड़ा में आयोजित की जाएगी।
बैठकों में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, दुलेश्वरी सिदार, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी आवश्यक
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल और श्रीमती सपना चौहान ने सभी जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई, आईटी सेल, पार्षद, पूर्व पार्षद, एल्डरमेन, वार्ड, जोन और बूथ कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस की संगठनात्मक ताकत को मजबूत करना और आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करना है। साथ ही, विभिन्न मोर्चों और संगठनों के बीच समन्वय स्थापित कर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की रणनीति बनाई जाएगी।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: कोरबा में कांग्रेस की रणनीति पर होगी विधानसभा स्तरीय बैठकें
RELATED ARTICLES
Recent Comments