रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत महिलाओं के विरूद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 10 दिसम्बर तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ में बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग होने के लिए कानूनी जानकारी में घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीडऩ (सी बाक्स में शिकायत), मानव तस्करी, बाल विवाह, साईबर अपराध, महिला हेल्प लाईन, सखी वन स्टॉप सेंटर आदि के विषय में जानकारी देते हुए स्वयं के प्रति समझदारी व जिम्मेदारी के साथ जागरूक होने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती चैताली राय, महिला संरक्षण अधिकारी, श्रीमती विनिता गुप्ता केन्द्र प्रशासक, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव जेण्डर विशेषज्ञ एवं चन्द्रकला वर्मा, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
Recent Comments