रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। घरेलु हिंसा से पीडि़त महिलाओं के लिए रायगढ़ ब्लॉक के कुसमुरा के नारी एकता संकुल संगठन भवन में संगवारी जेण्डर संसाधन केंद्र का लोकार्पण किया गया। यह केंद्र पीडि़त महिलाओं को उनके समस्याओं को समझने और हल करने में सहयोग प्रदान करेगा। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत इस योजना की शुरुआत होने जा रही है। इस पहल का उद्देश्य घरेलु हिंसा की शिकार महिलाओं को न केवल सुरक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें एक नया जीवन शुरू करने के अवसर देना भी है। केंद्र में जागरूक और सक्रिय महिलाओं को शामिल किया जा रहा है, जो समूह बनाकर पीडि़त महिलाओं की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने में सहायता करेंगी।
उक्त आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कुसमुरा सरपंच-श्री सनत नायक, बीडीसी श्रीमती चंचला साव-कुरमापाली, कोतरा रोड थाना प्रभारी श्री शिवानन्द त्रिपाठी, विधि सलाहकार श्रीमती हेमलता प्रधान, जिला पंचायत से जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अविक बासु, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री फिरोज खान, साथ ही डब्ल्यूसीडी की जिला महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती चैताली राय, सखी वन स्टॉप सेन्टर की पर्यवेक्षक-सुश्री विनिता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ.डॉली और बिहान समूह की समस्त दीदियां उपस्थित रही।
Recent Comments