back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेश99 वर्षीय धनसाय सूर्यवंशी के निधन से शोकमग्न समाज: आज होगा अंतिम...

99 वर्षीय धनसाय सूर्यवंशी के निधन से शोकमग्न समाज: आज होगा अंतिम संस्कार 

कोरबा (पब्लिक फोरम)। वरिष्ठ पत्रकार गणेशराम सूर्यवंशी के दादाजी, 99 वर्षीय धनसाय सूर्यवंशी जी का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से परिवार, रिश्तेदारों और समाज में गहरा शोक व्याप्त है। 

धनसाय सूर्यवंशी जी का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र स्थित मुढाली ग्राम में किया जाएगा। इस मौके पर परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और समाज के लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उनके निधन से गांव और समाज में जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसकी भरपाई करना असंभव है। 

उनके निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज ने एक सच्चे मार्गदर्शक और मानवीय मूल्यों के प्रतीक को खो दिया है। उनके विचार और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। 

पीपुल्स मीडिया समूह की श्रद्धांजलि

धनसाय सूर्यवंशी जी के दुखद निधन पर पीपुल्स मीडिया समूह ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। समूह ने उनके परिवार और समाज के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए उनके योगदान को याद किया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments