गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: जंगल में जुए का पर्दाफाश, 14 आरोपी गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल और...

कोरबा: जंगल में जुए का पर्दाफाश, 14 आरोपी गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल और वाहन बरामद

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बालको थाना क्षेत्र के रुकबहरी जंगल में रविवार को जुए का बड़ा फड़ चल रहा था। करीब एक दर्जन से अधिक लोग जुए में अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जब पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई में नगद राशि, मोबाइल फोन और वाहन समेत कई सामान जब्त किए गए। 

कहां और कैसे हुआ ऑपरेशन?

बालको थाना पुलिस और साइबर सेल को सूचना मिली थी कि रुकबहरी के जंगल में जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह और साइबर सेल के एसएसआई अजय सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापा मारा। 

बालको थाना पुलिस और साइबर सेल को सूचना मिली थी कि रुकबहरी के जंगल में जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह और साइबर सेल के एसएसआई अजय सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस ने जंगल में छिपे 14 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इनसे कुल 12,050 रुपये नगद, 14 मोबाइल फोन, 5 मोटरसाइकिल, और 1 कार जब्त की गई। 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में स्थानीय और आसपास के लोग शामिल हैं: 
1. दौलत ठाकुर (46) भदरापारा, बालको नगर 
2. प्रमोद कुर्रे (35) परसाभाठा, बालको 
3. ननकी राम साहू (57) परसाभाठा, बालको 
4. जयशंकर मानिकपुरी (45) बेलगड़ी बस्ती, बालको 
5. कैलाश दास वैष्णव (40) शिवनी, चांपा 
6. सुखसागर पटेल (48) पिपर्दा, चांपा 
7. परमानंद केवट (26) परसाभाठा, बालको 
8. राजदेव साहनी (50) परसाभाठा, बालको 
9. सुरेंद्र सिंह (40) जिला चांपा 
10. पुरुषोत्तम साहू (42) परसाभाठा, बालको 
11. धनेश्वर सिंह (50) परसाभाठा, बालको 
12. नौशाद (22) परसाभाठा, बालको 
13. विमलेश साहू (42) परसाभाठा, बालको 
14. संतोष कुमार यादव (51) शांतिनगर, बालको 

पुलिस की कार्रवाई में शामिल अधिकारी

 इस पूरे ऑपरेशन में बालको थाना और साइबर सेल की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह, साइबर सेल के एसएसआई अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक राजेंद्र यादव, और अनिल साहू समेत पूरी टीम ने तत्परता से कार्रवाई को अंजाम दिया। 

जुआ क्यों बना समस्या?

जुआ केवल आर्थिक अपराध नहीं है, बल्कि यह सामाजिक पतन का कारण भी बनता है। इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई सराहनीय है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जुए की बढ़ती घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय हैं। इस मामले में भी पुलिस की सक्रियता ने न केवल अपराधियों को पकड़ा बल्कि एक सामाजिक संदेश भी दिया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments