कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया उद्घाटन, छत्तीसगढ़ी संगीत और रंगारंग कार्यक्रमों से बंधी श्रोताओं की निगाहें
विभागीय प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के विकास की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रामीण संस्कारों का सुंदर प्रदर्शन
कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कोरबा जिले के घण्टाघर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह की भव्य शुरुआत हुई। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इस समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें प्रमुख अतिथियों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।
इस समारोह में कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी, और वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद सुखसागर निर्मलकर जैसे गणमान्य लोग भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी गायक और स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने छत्तीसगढ़ की मिट्टी की सुगंध और उसकी सांस्कृतिक धरोहर का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों ने दर्शकों के दिल को छूने के साथ ही उन्हें प्रदेश की संस्कृति से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास किया।
विभागीय प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की झलक देखने को मिली। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और ग्रामीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को चित्रों और मॉडल्स के माध्यम से दर्शाया गया, जिसने सभी को प्रदेश की प्रगति की ओर गौरव का अहसास कराया।
राज्योत्सव के इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और विकास की धारा में अपनी भागीदारी को महसूस किया और इसे एक गौरवमयी अवसर बताया।
Recent Comments