गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशजश्ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी की तारीख में बदलाव की मांग, सर्व...

जश्ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी की तारीख में बदलाव की मांग, सर्व मुस्लिम जमात कोरबा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। मुस्लिम समाज के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक, जश्ने ईद मिलादुन्नबी, जिसे हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब (स.अ.व.) के जन्मदिवस के रूप में इस्लामिक कैलेंडर की 12वीं तारीख को मनाया जाता है, इस वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 16 सितंबर 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रशासनिक कैलेंडर में इस त्योहार की छुट्टी 17 सितंबर 2024, मंगलवार को घोषित कर दी गई है, जिससे मुस्लिम समुदाय में असंतोष फैल गया है।

छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि भारत और पूरी दुनिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में प्रशासनिक त्रुटि के कारण इस छुट्टी की गलत तिथि निर्धारित कर दिए जाने से समाज में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

समाज ने मांग की है कि 16 सितंबर को ही जश्ने ईद मिलादुन्नबी की सरकारी छुट्टी घोषित की जाए और 17 सितंबर की छुट्टी को संशोधित किया जाए। इस मांग के समर्थन में सर्व मुस्लिम जमात कोरबा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कोरबा को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सर्व मुस्लिम समाज कोरबा के नेतृत्वकर्ता मो. न्याज नूर आरबी के साथ प्रो. मो. जफर अली, प्रो. सरफराज अली, नूर मोहम्मद मेमन, प्रो. आसिफ अंजुम और मो. रूहुल अमीन खान शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस त्रुटि को सुधारते हुए सही तिथि पर छुट्टी घोषित करेगा, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाओं का सम्मान हो सके।

यह कदम मुस्लिम समाज की एकता और उनके धार्मिक अधिकारों के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। उम्मीद की जा रही है कि शासन प्रशासन जल्द ही समाज की इस महत्वपूर्ण मांग को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments