रायपुर (पब्लिक फोरम)। माकपा के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर भाकपा (माले) लिबरेशन छत्तीसगढ़ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भाकपा (माले) ने कहा कि येचुरी का निधन ऐसे समय पर हुआ है जब देश को लोकतंत्र, संघीय ढांचे और बहुलवादी सांस्कृतिक ताने-बाने की रक्षा की आवश्यकता है।
भाकपा (माले) ने येचुरी के परिवार और सीपीएम साथियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि येचुरी का योगदान सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने भारतीय राजनीति में अपनी विचारधारा और संघर्ष के जरिए विशेष पहचान बनाई थी, और उनका जाना हर उस व्यक्ति के लिए बड़ी क्षति है जो भारतीय लोकतंत्र और विविधता के मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्षरत है।
कॉमरेड येचुरी का राजनीतिक सफर और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है। भाकपा (माले) ने उनके संघर्ष और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी विरासत और विचारधारा आने वाले समय में भी मार्गदर्शन करती रहेगी।
Recent Comments