back to top
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशकिडनी मरीजों का जिला चिकित्सालय में हो रहा नि:शुल्क डायलिसिस

किडनी मरीजों का जिला चिकित्सालय में हो रहा नि:शुल्क डायलिसिस

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम सह आयुष्मान भारत के तहत किडनी मरीजों का जिला चिकित्सालय रायगढ़ (के.जी.एच.)में नि:शुल्क डायलिसिस किया जा रहा है। जो मरीज किडनी रोग से पीडि़त है, जिनको डायलिसिस की जरूरत है। वे सभी मरीज किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय, रायगढ़ में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपचार हेतु नि:शुल्क डायलिसिस करा सकते है।

इसके लिए मरीज के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। ऐसे मरीज जिनको इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो वे सिविल सर्जन सह मुख्य अधीक्षक के दूरभाष नंबर 07762-222979 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह डॉ.पूजा अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी मोबा.नं. 8109890205 तथा गोपाल प्रसाद पटेल, लैब टेक्निीशियन मोबा.नं. 87703-36105 में संपर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments