कोरबा (पब्लिक फोरम)। आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 21 सितंबर 2024 को जिला और तहसील स्तर के सभी न्यायालयों में किया जाएगा। इस अवसर पर मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के त्वरित और पारस्परिक समाधान के लिए 4 सितंबर 2024 को जिला न्यायालय परिसर कोरबा के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एक महत्वपूर्ण प्रीसिंटिग बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने की।
बैठक में शासकीय और निजी बीमा कंपनियों के शाखा प्रबंधक, बीमा कंपनियों के अधिवक्ता, और क्लेमेन्ट अधिवक्ताओं ने भाग लिया। माननीय साहू ने बीमा कंपनियों के शाखा प्रबंधकों और अधिवक्ताओं को राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिकतम मामलों को आपसी समझौते के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मोटर दुर्घटना मामलों का पारस्परिक समाधान बीमा कंपनियों और आवेदकों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है। अतः ऐसे मामलों की पहचान कर उन्हें नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किया जाना चाहिए ताकि त्वरित और निष्पक्ष समाधान हो सके।
बैठक में जिला अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्री अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, और तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा के पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी और श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बीमा कंपनियों की ओर से यूनाइटेड इंडिया कंपनी के अधिकारी जे. शंकर शैलेजा, सहायक प्रबंधक, संतोष मोदी, आर.एन. राठौर, श्रवण केंवट, सी.बी. राठौर, एन.के. पासवान, राजकुमार यादव, सुमन तिवारी, अनिता चाको, दिलीप प्रधान, और ब्रजेश कुमार यादव बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान, अधिकारियों ने अधिकतम मामलों के त्वरित निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और न्याय प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया। नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले मामलों की पहचान और समाधान की प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने की प्रतिबद्धता जताई गई। इस प्रकार की पहल से न केवल न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सकेगा, बल्कि पीड़ित पक्षों को भी त्वरित राहत मिल सकेगी।
Recent Comments