back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशडेंगू नियंत्रण: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल का शीर्ष प्राथमिकता

डेंगू नियंत्रण: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल का शीर्ष प्राथमिकता

0 ब्लड बैंकों के रक्त यूनिट्स की नियमित अपडेटिंग के निर्देश
0 त्योहारों में सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में डेंगू नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने सभी वार्डों के प्रभारी अधिकारियों को डोर-टू-डोर अभियान की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में सोर्स रिडक्शन टीम के साथ जिला स्तरीय अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी अपनी टीम के साथ समन्वय बनाकर हर वार्ड में डेंगू रोकथाम के लिए फील्ड में निगरानी करें।

केसीसी प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर गोयल ने केसीसी प्रकरणों के लक्ष्य की पूर्ति न होने पर उप संचालक कृषि पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों को जल्द स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए और अन्य बैंकों से भी सहयोग लेने पर जोर दिया।

योहारों में सुरक्षा व्यवस्था
आगामी त्योहारों के मद्देनजर, कलेक्टर गोयल ने सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों के साथ समन्वय कर सुरक्षा और आवागमन के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा।

समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए आधार सीडिंग और मोबाइल नंबर अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में सीईओ जनपदों से सहयोग लेने को कहा।

खाद्य विभाग की समीक्षा
खाद्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर गोयल ने सभी पीडीएस दुकानों का ऑनलाइन संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रयास आवासीय विद्यालय की तैयारियां
सितंबर से शुरू होने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर गोयल ने छात्रों के आने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन की प्रगति
कलेक्टर गोयल ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ओवर हेड टैंक निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और लापरवाह ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खरसिया विकासखंड में धीमी गति पर एसडीओ को सुधार के निर्देश भी दिए।

ब्लड बैंकों की अपडेटिंग
कलेक्टर ने जिले में संचालित ब्लड बैंकों के रक्त यूनिट्स की जानकारी ई रक्तकोष वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने धरमजयगढ़ और घरघोड़ा में ब्लड बैंक स्थापित करने पर जोर दिया, ताकि दूरदराज के लोगों को भी इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को अनाधिकृत गतिविधियों पर नजर रखने को कहा।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, एडीएम संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments