मेगा पालक शिक्षक बैठक में विधायक और संभागायुक्त की सहभागिता, पौधारोपण और साइकिल वितरण
रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर आज से प्रदेशभर में मेगा पालक शिक्षक बैठक अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिले के सारागांव स्कूल में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा और रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। बैठक में सारागांव सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के पालक भी शामिल हुए।
विधायक अनुज शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अब सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग्स शुरू हो गई हैं। इससे हर विद्यार्थी की प्रगति रिपोर्ट पालकों को मिलेगी, जिससे उनके व्यक्तित्व विकास और पढ़ाई में सुधार होगा। श्री शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी आईएएस, आईपीएस, राजनीतिज्ञ और अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्कूल में एनसीसी की एयरविंग शुरू करने के लिए भी प्रयास करने का भरोसा दिया।
बैठक में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी ऋषभ देवांगन के प्रावीण्य सूची में नौवां स्थान प्राप्त करने पर विधायक ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष दीपक वर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा, सारागांव ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पुन्नी देवांगन सहित स्कूल के शिक्षक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री कावरे का संदेश: सरकारी स्कूलों के छात्र भी बन सकते हैं आईएएस, आईपीएस
संभागायुक्त महादेव कावरे ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों और आश्रम-शालाओं के विद्यार्थी भी आईएएस, आईपीएस जैसे बड़े अधिकारी बन सकते हैं। उन्होंने अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बीजापुर जैसे दूरस्थ वनांचल में रहकर सरकारी स्कूल में पढ़कर भी वे आईएएस अधिकारी बने हैं। श्री कावरे ने सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी और सरकार द्वारा किए जा रहे शिक्षा के विकास प्रयासों की जानकारी दी।
पौधरोपण और साइकिल वितरण का आयोजन
विधायक अनुज शर्मा और संभागायुक्त महादेव कावरे ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक ने स्कूल की छात्रा कुमारी नफीसा को स्कूल के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा, 55 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। विधायक ने छात्राओं को सुरक्षित और सचेत होकर साइकिल चलाने की सलाह दी।
पुरस्कार वितरण
पालक-शिक्षक बैठक के दौरान मेधावी विद्यार्थियों, आदर्श शिक्षकों और पालकों को भी सम्मानित किया गया। मेधावी विद्यार्थी कुमारी दुर्गा साहू, कुमारी धरा पाल, प्रतीक वर्मा, पूर्वी वर्मा को पुरस्कार मिले। आदर्श पालक के रूप में आक्रमण सिंह और आदर्श शिक्षकों के रूप में बिसौहा देवांगन एवं मंगलराम साहू को सम्मानित किया गया। साथ ही, सेरीब्रल पाल्सी रोग से पीड़ित 6वीं कक्षा के विद्यार्थी शिवम कुमार साहू को पढ़ाई के लिए विशेष किट प्रदान की गई।
Recent Comments