गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा जिले की स्वास्थ्य समस्याओं पर मूल निवासी संघ ने सौंपा ज्ञापन!

कोरबा जिले की स्वास्थ्य समस्याओं पर मूल निवासी संघ ने सौंपा ज्ञापन!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर मूल निवासी संघ ने जिला कलेक्टर कोरबा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया है:

01. सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की उपलब्धता: संघ ने मांग की है कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
   02. नए अस्पतालों की स्थापना: हर जोन में रानी धन कुमार अस्पताल की तर्ज पर नए अस्पताल बनाए जाएं।

03. शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं: जिले में शिशु डॉक्टरों और शिशु बेड की संख्या बढ़ाई जाए, या एक अलग मातृ-शिशु अस्पताल स्थापित किया जाए।
04. डॉक्टरों की उपलब्धता: हर उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, और आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन डॉक्टरों की भी व्यवस्था हो।

05. ब्लड टेस्ट और सैंपल कलेक्शन: हर उप स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड टेस्ट और ब्लड सैंपल कलेक्शन की सुविधा हो।
06. बर्न यूनिट की स्थापना: जिला अस्पताल में बर्न यूनिट की स्थापना की जाए।

07. रेगुलर डॉक्टरों की उपलब्धता: कटघोरा, जटगा, पसान, रामपुर, लेमरू और पोड़ी उपरोड़ा जैसे स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे रेगुलर एमबीबीएस डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, लाइफ सपोर्ट सिस्टम और सांप के काटने की वैक्सीन भी उपलब्ध हो। हाल ही में कटघोरा में सांप काटने से दो लोगों की मौत हो गई, जो जिले के मेडिकल सिस्टम की कमजोरी को दर्शाती है।
08. समय पर मानदेय: मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, सफाई कर्मी और गार्ड को समय पर सही मानदेय दिया जाए।

09. मरचूरी की सुविधा: जिला अस्पताल में मरचूरी की सुविधा होनी चाहिए।
10. मुफ्त पौष्टिक भोजन: जिला अस्पताल की कैंटीन में मरीजों को मुफ्त, साफ-सुथरा और पौष्टिक भोजन देने की व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में मूल निवासी संघ के पदाधिकारी योगेश साहू, प्रदेश अध्यक्ष तारेश सुरतावन, कोरबा जिला अध्यक्ष सुनील सुना, सुरेंद्र कसेर, विनय और सागर संस्कार उपस्थित थे।

यह ज्ञापन कोरबा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक साबित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments