रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। इस्पात एण्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख संचालन में जेसीआई द्वारा शासकीय प्रायमरी स्कूल देलारी में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए। 
इस अवसर पर जेसीआई की नेशनल वाइस चेयरपर्सन अंजली गुप्ता बत्रा, देलारी सरपंच श्रीमती गायत्री पटेल, रायगढ़ इस्पात के संचालक कमल अग्रवाल, जेसीआई अध्यक्ष विकास अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक मुकेश अग्रवाल, स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालक दिनेश गोयल और सचिव सुमित बट्टीमार समेत पूरी टीम उपस्थित रही। 

सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करने के बाद, उनके उद्बोधन हुए। इसके पश्चात, सभी ने देलारी स्कूल में पौधरोपण भी किया। 
इस चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया, जिनमें घुटना-कूल्हे का दर्द, पीठ और गर्दन में दर्द, वात रोग, फ्रैक्चर, मांसपेशियों में मोच, त्वचा रोग, स्त्री रोग, दंत रोग आदि शामिल थे। इस शिविर में डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. आँचल अग्रवाल, डॉ. अहनिश अग्रवाल, डॉ. शलभ अग्रवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉ. स्नेहा चेतवानी और डॉ. राकेश पटेल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

क्या कहती हैं सरपंच
देलारी की सरपंच, श्रीमती गायत्री पटेल ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणों को बहुत लाभ मिलता है। मैं रायगढ़ इस्पात के कमल अग्रवाल सर का आभार व्यक्त करती हूं।”

क्या कहते हैं विकास
जेसीआई के अध्यक्ष, विकास गोयल ने कहा, “हम समय-समय पर ऐसे आयोजन करते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें।”
क्या कहते हैं सुनील
रायगढ़ इस्पात के अधिकारी सुनील पंडा ने बताया, “इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाना है। हम जिले के बेहतरीन चिकित्सकों से ग्रामीणों का उपचार करवा रहे हैं।”
कमल अग्रवाल का संदेश
रायगढ़ इस्पात के संचालक कमल अग्रवाल ने कहा, “हम हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस आयोजन को करवाएंगे, ताकि ग्रामीणों को निःशुल्क और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।”
इस प्रकार, यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल रही, जिससे उन्हें विविध प्रकार की चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हो सकीं।


 
                                    




Recent Comments